Home Breaking टेस्ट ड्राईव के दौरान चारपहिया वाहन लेकर 02 वर्षो से फरार आरोपी...

टेस्ट ड्राईव के दौरान चारपहिया वाहन लेकर 02 वर्षो से फरार आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर गिरफ्तार…जानिए पूरा मामला

119
0

तिल्दा नेवरा वर्ष 2021 के माह जनवरी में थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत अंशुल जोतवानी की चारपहिया वाहन को लेकर आरोपी प्रफुल्ल हो गया था फरार।

प्रफुल्ल टेस्ट ड्राईव के दौरान अंसुल की चारपहिया वाहन को लेकर हो गया था फरार।

आरोपी प्रफुल्ल द्वारा जिला दुर्ग में इसी तरीके का वारदात एक बार और किया जा चुका है।

अंशुल जोतवानी ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिंधी कैम्प तिल्दा नेवरा में रहता है। बताया कि वर्ष 2021 में अंशुल अपनी वरना कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमती करीबन 10,50,000 रूपये को बिक्री करने के लिए ओ.एल.एक्स. में विज्ञापन दिया था। जिस पर मोबाईल नंबर 7389144668 के धारक प्रफुल्ल द्वारा दिनांक 21/01/2021 को अंशुल के मोबाईल में फोन कर अपना नाम प्रफुल्ल निवासी अकलतरा बिलासपुर का होना अंशुल को बताया था। अंशुल के कार को खरीदने की बात कहीं और दिनांक 21/01/2021 को ही दोपहर लगभग 03ः00 बजे तिल्दा आकर दीनदयाल चौक तिल्दा में अंशुल से मिला तथा उसकी कार को देखा एवं टेस्ट ड्राईव किया तथा अंशुल और प्रफुल के मध्य 10,50,000/- रूपये में सौदा तय हुआ। आरोपी प्रफुल दिनांक 24/01/21 को पैसा लेकर आउंगा कहकर चला गया। दिनांक 24/01/21 को दोपहर करीब 03ः00 बजे आरोपी प्रफुल ने अंशुल को फोन कर कहा कि वह पैसे लेकर आया है जिस पर अंशुल अपनी कार को लेकर गोयल फुड्स के सामने तिल्दा जाकर प्रफुल्ल से मिला जो पैदल था प्रफुल ने अंशुल से एक बार और कार का टेस्ट ड्राईव करने की बात किया तो अंशुल ने अपनी कार दिया एवं अंशुल कार में दूसरी ओर बैठने जा रहा था तभी प्रफुल ने कार का दरवाजा लॉक कर दिया एवं अंशुल की कार को चलाते हुए फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अंशुल ने थाना नेवरा में अपराध पंजीबद्ध करवाया।

पतासाजी के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर निवासी बीरगांव थाना उरला के संबंध मंे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन का उपयोग करना बताया गया है।जिस पर आरोपी गेमन सिंह चन्द्राकर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से अंशुल की वरना कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमती लगभग 10,50,000/- रूपये बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here