Home Breaking 07 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा… जानिए किस प्रकार...

07 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा… जानिए किस प्रकार से की लोगों को मिलेगा लाभ

87
0

रायपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 07 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है |

इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |

गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 01 जून 2023 से 26 जून 2023 तक तथा दुर्ग से 02 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा बीकानेर से 04 जून 2023 से 29 जून 2023 तक तथा पुरी से 07 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा विशाखापटनम से 31 मई 2023 से 11 जून 2023 तक तथा कोरबा से 01 जून 2023 से 12 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 30 मई 2023 को तथा पुरी से 01 जून 2023 को उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा उदयपुर से 03 जून 2023 से 24 जून 2023 तक तथा शालीमार से 04 जून 2023 से 25 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20861/20862 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 07 जून 2023 को तथा अहमदाबाद से 09 जून को उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 22827/22828 सूरत-पुरी-सूरत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 04 जून 2023 को तथा सूरत से 06 जून को उपलब्ध रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here