Home Chhattisgarh वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो...

वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानिए पूरा मामला

100
0

छत्तीसगढ़:वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस को अन्य कई जिलों में लाखो रुपए से अधिक की ठगी किए जाने की जानकारी मिली है.

जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ कोतवाली में एक युवक ने आकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो युवको जिनमें प्रवीण प्रधान एवं रामनिवास सेन का नाम शामिल हैं जिनके द्वारा युवक से 2 लाख 35 हजार रूपए ले कर ठगी की गई थी. जिसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कड़ई से पूछताछ की गई जिसमें पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा मनेंद्रगढ़ के कई युवकों के अलावा गौरेला पेंड्रा समेत राज्य के कई जिलों में ठगी की घटना को अंजाम देते हुए कर लगभग 20 लाख रुपए की ठगी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here