Home Crime पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पकडे हथियारों का जखीरा...

पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पकडे हथियारों का जखीरा कुल 20 पिस्टल और 20 जिन्दा राउण्ड

81
0

ब्रेकिंग:पुलिस की अवैध हथियारों के बिरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पकडे हथियारों का जखीरा कुल 20 पिस्टल और 20 जिन्दा राउण्ड कीमत लगभग 8 लाख 6हजार रुपये शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश और पिछोर एसडीओपी प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे खनियाधाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 20 पिस्टल एवं 20 जिन्दा राउण्ड के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

आपको बता दें कि खनियाधाना थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति टैक्सी से हथियार लेकर बेचने के लिये वसई से रेडी चौराहा होते हुये करैरा तरफ जा रहा है, सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये खनियाधाना थाना प्रभारी ने मुखबिर के बताये स्थान पर चैकिंग की गई तो सामने से एक टैक्सी आती दिखी जिसे रोककर तलाशी लेने पर गाड़ी मे कुल 20 पिस्टल 32 बोर एवं 20 जिन्दा राउण्ड कीमत आठ लाख छः हजार रुपये और 20 हजार रुपये कैश जप्त कर आरोपी गब्बर रजक निवासी करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वे भागीरथ शर्मा निवासी जयपुर के लिये काम करता है और वह एक बार मे 300 से 400 पिस्टल एवं 315 बोर के कट्टे खरीदता है एवं आर्डर देकर राउण्ड बनवाता है फिर वहा से चोरी छिपे जयपुर में आकर अपने साथियों के द्वारा एक हथियार 35 से 50 हजार रुपये तक एवं राउण्ड 300 रुपये से 500 रुपए तक के हिसाब से बेचवाता है इन हथियारों को शिवपुरी गुना ग्वालियर अशोकनगर तक सप्लाई किया जाता है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here