Home Chhattisgarh सीमा विवाद सुलझाने पहुँचे ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी…..पढ़िए पूरी ख़बर

सीमा विवाद सुलझाने पहुँचे ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी…..पढ़िए पूरी ख़बर

82
0

छत्तीसगढ़: के कैटपदर पंचायत और ओड़िसा के कुसुमजोर पंचायत के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायत के अधिकारी सीमा विवाद वाले सड़क पर पहुँचे.. छत्तीसगढ़ के तरफ से देवभोग तहसीलदार जयंत पटले और जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान ने विवाद सुलझाने के लिए कमान संभाला था, तो वहीं ओड़िसा की तरफ से नुवापाड़ा के एसडीएम सुभाष चंद्र राउत और BDO सर्वश्वर जाल भी मौक़े पर पहुँचकर विवाद को सुलझाने के लिए डटे रहे…..

इस दौरान दोनों राज्यों के राजस्व अमले ने अपना रिकॉर्ड लेकर पुरे सड़क का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद देवभोग तहसीलदार जयंत पटले ने बताया कि सीमा विवाद जनवरी में सामने आया था, वहीं विवाद के बाद आज पहली बार दो राज्यों के अधिकारियों ने संयुक्त दौरा किया है तहसीलदार ने माना कि निश्चित रूप से सीमा का विवाद है,वहीं सीमा का यह सड़क कुछ जगह ओड़िसा के सीमा में दिख रहा है, तो कुछ जगह छत्तीसगढ़ की सीमा में दिख रहा है..तहसीलदार ने कहा कि दोनों सरपंचों में सहमति हो गई है वे आपस में चर्चा करके सड़क में काम करेंगे तहसीलदार ने यह भी कहा कि चुंकि केंद्र सरकार की योजना में एक काम के ऊपर दूसरा काम तीन साल तक नहीं कर सकते, ऐसे में दोनों सरपंच आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे ।

देवभोग सीईओ प्रतीक प्रधान ने कहा कि इसे सीमा विवाद का नाम देना गलत है, यह दो पंचायत के बीच का मामला है, चूंकि ओड़िसा के कुसुमजोर पंचायत में मनरेगा के तहत मुरमीकरण का काम स्वीकृत हुआ है..वहीं इससे पहले कैटपदर पंचायत के द्वारा पुलिया का काम करवाया गया था..सीईओ ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने के चलते बात बढ़ जाती है और इसे सीमा विवाद का नाम दे दिया जाता है..सीईओ प्रधान ने यह भी कहा कि ओड़िसा के कुसुमजोर पंचायत के सरपंच स्वीकृत कार्य का आदेश कॉपी और पंचायत प्रस्ताव की कॉपी भी छत्तीसगढ़ के कैटपदर पंचायत को सौपेंगे।

इसके बाद दोनों की आपसी सहमति के बाद काम शुरू होगा.. वहीं ओड़िसा से आये अधिकारियों ने भी दोनों सरपंचों को समन्वय स्थापित कर काम करने का सलाह दिया.. वहीं मौक़े पर मौज़ूद दोनों सरपंचों ने भी आपसी सहमति से कार्य करने की बात कही । ओड़िसा सीना पाली के BDO सर्वेश्वर जाल ने बताया कि दोनों पंचायत के सरपंच मनरेगा नियमों का पालन करते हुए काम करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here