बेमेतरा:ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे राष्ट्रीय गौरव संगीत रत्न पुरष्कार प्राप्त करने पहुंचे दिल्ली…ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे होंगे राष्ट्रीय गौरव संगीत रत्न से सम्मानित ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत के एक छोटे से गांव भुरकी का है संगीत रत्न गौरव पुरस्कार से दिल्ली में 21 मई होगा सम्मान प्राप्त।
बेमेतरा विधायक ने मिठाई खिला कर दी बधाई बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत आनें वाले ग्राम भुरकी के ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे को राष्ट्रीय गौरव संगीत रत्न पुरष्कार हेतु चयन होने की खुशी में जान पहचान एवं चहेतों के द्वारा सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है । गौरतलब हो की दिल्ली में 21 मई को संगीत रत्न गौरव पुरस्कार से सम्मान प्राप्त करेगा।
ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे जो पेशे से एक शिक्षक हैं। जहां स्कूली बच्चों में ज्ञान की शिक्षा की अलख जगाने का कार्य करते हुए अपने कला के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने के दौरान राष्ट्रीय गौरव संगीत रत्न गौरव पुरस्कार से सम्मानित होगे।
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने दी बधाई कहा की ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे यूं तो अपने शिक्षक दायित्व का निर्वहन करते हुए बच्चों को शिक्षा का ज्ञान जगाते हुए कला के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को अपनी पहचान बनाते हुए गौरवान्वित कार्य करने का कार्य किया है जिनके लिए वे सम्मानित होने वाले है यह हमारे बेमेतरा जिला के लिए गौरव की बात है कहते हुए उन्हें बधाई दी।