मध्य प्रदेश ब्रेकिंग:भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नरसिंहपुर में पशुओं को एवं गोवंश का उपचार हेतु 7 पशु मोबाइल एंबुलेंस की सौगात दी गई।
साथ ही गोवंश की उत्पाद से बने गौ पेंट का नरसिंहपुर में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी एवं गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद द्वारा उद्घाटन किया गया राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाय के गौबर और गौ मूत्र से बना यह पेंट इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ नान कंडेक्टर आर्मिक परमाणु ऊर्जा रोधी भी है जिससे विषाणु प्रवेश नहीं करते और यह दीवारों के टेंपरेचर को भी नियंत्रित करता है।
अब मध्य प्रदेश की सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से इसका विक्रय करेंगे जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकेंगे साथ ही गौ संवर्धन के लिए एक संबल के तरह यह उत्पाद कार्य करेंगे वहीं गौ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष ने गौ पेंट से ही अब पूरे प्रदेश की गौ शालाओं तथा शासकीय भवनों का पोताई की बात किए जिससे गो वंश से निर्मित उत्पादों को सही तरीके में बाजार उपलब्ध हो सके और लोग भी उनके उपयोग के लिए प्रभावित हो सकें तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक यह अभूतपूर्व कदम साबित हो सके।