Home Politics भावेश बघेल करेंगे धरसीवा विधानसभा से विधायक का दावेदारी जानिया भावेश के...

भावेश बघेल करेंगे धरसीवा विधानसभा से विधायक का दावेदारी जानिया भावेश के बारे में पूरी डिटेल

347
0

पूरा नाम – भावेश बघेल

जन्म 07/09/1992

माता का नाम – शशि बघेल पिता का नाम – स्व टी एस बघेल

मूलनिवासी – ग्राम मेहरसखा ब्लॉक धरसीवा

क्वालिफिकेशन – B.E (mechanical)

२० साल की उम्र में राजनीति में आ गए थे

भावेश बघेल भावेश -NSUI प्रदेश संयोजक थे यूथ कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष साथ ही (मीडिया)प्रभारी थे प्रदेश महामंत्री ओबीसी कांग्रेस हैं

भावेश बघेल का कहना है कि धरसींवा विधानसभा रायपुर के नजदीक होते हुए भी ग्रामीण परिवेश से परिपूर्ण हैं । यहाँ पर शहरी विकास की साथ साथ ग्रामीण संस्कृति की छटा देखने को मिलती हैं । कृषि के साथ साथ यहाँ के रहवासी आस पास स्थित उद्योगों से भी अपना रोजगार सृजन करते हैं । ऐसे परिवेश मे यह आवश्यक हैं की क्षेत्र का जनसेवक किसानों की समस्या के साथ साथ मजदूर वर्ग एवं व्हाइट कालर नौकरी करने वाले लोगों की समस्याओ को सुन कर उनका त्वरित रूप से निदान करने की क्षमता रखता हो । यह विधानसभा क्षेत्रफल के लिहाज से छत्तीसगढ़ की बड़ी विधानसभाओं मे से एक हैं ।

अनेक ग्राम पंचायत एवं विभिन्न नगरीय निकाय इस विधानसभा के अंतर्गत आते हैं । इसीलिए यह अत्यंत आवश्यक हैं की इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला जनसेवक लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुने तथा अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव सुलभ रहे । एक युवा के रूप मे मेरी यही परिकल्पना हैं की मैं क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु लोगों के बीच सदैव सुलभ रहू और मुझसे मिलने हेतु क्षेत्रवासियों को ज्यादा दूर की यात्रा नया करनी पड़े । पंचायत स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर की स्थापना कर जनता के लिए सुलभ होने की यह परिकल्पना साकार की जा सकती हैं । हर शिविर मे एक आधिकारिक प्रतिनिधि लोगों की समस्या एवं आवेदनों को सुनेगा तथा संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र समस्या का निदान करने हेतु सूचित करेगा ।

अगर यह निदान प्रतिनिधि के स्तर पर संभव ना हो तो वह प्रतिनिधि यह सूचना मेरे कार्यालय को देगा जिससे त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जा सके । इस पूरे कार्य को संपादित करने हेतु राजीव गांधी युवा मितान क्लब के साथियों को शामिल किया जा सकता हैं । क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु यह आवश्यक हैं की क्षेत्र की जनता की भागीदारी हर क्षेत्र मे सुनिश्चित की जाए । 2023 चुनावी वर्ष हैं और इस विधानसभा चुनाव मे मुख्य मुद्दा किसान ही होने वाले हैं | छत्तीसगढ़ सरकार के छत्तीसगढ़ माडल को किसानों के बीच जा कर उन्हे समझाने से ही यह कार्य वोट का रूप ले पाएंगे । व्यक्तिगत रूप से मैंने पाया हैं की एक तरफ जहां माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार किसानों के हित मे निरंतर कार्य कर रही हैं। है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी हैं की अपनी सरकार के उत्कृष्ट कार्यों और योजनाओं की जानकारी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाए । यही मेरी परिकल्पना हैं की मैं सरकार की योजनाओं किसानों के लिए सुलभ बनाऊ और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों की सुलभता सुनिश्चित करू ताकि किसान अपनी समस्याओ के समाधान पाने के साथ साथ अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से अनभिज्ञ न रहे ।

अपने क्षेत्र के किसानों के लिए मैंने अपने कार्यालय का नंबर हेल्पलाइन के तौर पर जारी किया हैं जिससे किसानों को होने वाली समस्याओं का समाधान मैं उचित रूप से कर सकू । खाद की कमी, सिंचाई परियोजनाओं से जल आपूर्ति, कानूनी मदद एवं सलाह संबंधीत सहायता मेरे कार्यालय द्वारा किसानों के लिए की जा रही हैं । इसी तरीके से एक प्रदेश व्यापी किसान हेल्पलाइन की शुरुआत करने की मेरी मंशा हैं जो की शीर्ष नेतृत्व के भरोसे से ही फलीभूत हो सकती हैं । मैंने विधानसभा स्तर पर टीम गठित कर सोसाइटी एवं गौठानों का औचक निरीक्षण भी अपने क्षेत्र मे सुनिश्चित किया हैं जिससे मौके पर पहुँच कर तत्काल किसानों की समस्याओं का निवारण मेरी टीम द्वारा किया जाता हैं । इस योजना को भी मैं प्रदेश स्तर पर क्रियान्वित करने की मंशा रखता हूँ ।शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार नये आयाम स्थापित कर रही हैं ।

धरसींवा क्षेत्र के लिए मेरा अथक प्रयास होगा कि ज़्यादा से ज़्यादा आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी एवं हिन्दी विद्यालय यहाँ खोले जाए जिससे ज़्यादा दूर जाए बिना ही छात्र-छात्राओं को विश्व स्तरीय शिक्षा का लाभ उनके पास ही सुलभ हो सके । जहां तक उच्च शिक्षा की बात हैं तो क्षेत्र आत्मानंद कॉलेज की स्थापना हेतु प्रयास भी मेरे द्वारा किया जायेगा ।महिला सशक्तिकरण सदैव ही कांग्रेस पार्टी के लिए सर्वोपरी प्राथमिकता रही हैं । नोनी सशक्तिकरण योजना, मातृत्व योजना इत्यादि लगातार महिलाओं को सशक्त करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैं । इन योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा । रोज़गार में महिलाओं को सामान अवसर उपलब्ध करवाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं ।रोज़गार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार का कार्य अद्वितीय हैं । देश में सबसे कम बेरोज़गारी दर छत्तीसगढ़ में होना इसका प्रमाण हैं ।

बेरोज़गारी भत्ते को लागू कर छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं से किया अपना वादा पूरा किया हैं । मेरे कार्यालय में भी हर रविवार रोज़गार मेले का आयोजन कर क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार सुलभ करवाया जाएगा ।स्वास्थ की दिशा में मेरा यह प्रयास होगा कि एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधा निःशुल्क क्षेत्र की जनता को उपलब्ध रहे । इसके लिए निःशुल्क एम्बुलेंस हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ।उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के किसानों के लिए महीने में के एक दिन नवीन कृषि तकनीकों के प्रशिक्षण हेतु शिविरों का आयोजन करवाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here