CG News | CM’s big statement regarding alleged liquor scam, ED trying to add my name
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाले में मेरा भी नाम जोडऩे की कोशिश हो रही है। मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि अब तक जो हमने ईडी को भाजपा के एजेंट के रूप में काम करना बताया था वह सही था। अब घोटालों में मेरा नाम भी जोडऩे की कोशिश हो रही है भाजपा ईडी को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देख रही है।
उन्होंने आगे कहा कि एक्साइज ड्यूटी पटाए बिना शराब बेचने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन डिस्टलर अपराधी बनेंगे या गवाह बनेंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। सीएम ने आगे कहा कि ईडी और डिस्टलर के बीच सांठ गांठ है, या इन डिस्टलर को भाजपा बचा रही है इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। इस मामले में एसीबी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि एक्सटोशन और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ईडी के तहत नहीं की जा सकती। ये कार्य संघीय ढांचे के मूल भावना के विपरीत है। विधि विशेषज्ञों से हम सलाह ले रहे है। जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जायेगी।