Chhattisgarh | The enthusiasm of Tihar spilled in Chhattisgarh, all the ministers including the Chief Minister and the parliamentary secretary uploaded photos on social media
मजदूरों ने कहा- कड़ी धूप में काम करने की शक्ति देता है बोरे-बासी
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में बोरे-बासी तिहार मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने बोरे-बासी खाया और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड की। इसी के साथ सोशल मीडिया पर आज दिनभर बोरे-बासी ट्रेंड करता रहा। मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने अलग-अलग अंदाज में तिहार मनाया।
कवर्धा में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने वाले ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर एक साथ बोर-बासी खाकर एक दूसरे को श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्याें में ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। कार्य के दौरान सभी श्रमिकों ने बोरे-बासी खाया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह हमारा परंपरागत छत्तीसगढ़ी भोजन है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है और कड़ी धूप में काम करने की शक्ति देता है।
कोरबा में राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम वीरों का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बासी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है। साथ ही यह गर्मी में तेज धूप एवं गर्म हवाओं से शरीर का रक्षा करती हैं।
संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चन्द्राकर ने अपने निवास पर ही बोरे बासी का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज मजदूरों के सम्मान का दिन है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर बोरे बासी उत्साह के साथ खाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य और देश के नवनिर्माण में श्रमिकों के योगदान महत्वपूर्ण है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिक से लेकर गांव के किसानों, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं में बोरे-बासी तिहार को लेकर खुशी एवं उत्साह रहा। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेजकुंवर नेताम, जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, पूर्व विधायक भोलाराम साहू आदि ने बोरे-बासी खाकर लोगों को शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव में अनूठे अंदाज में जिलेवासियों ने बोरे-बासी तिहार मनाया। कुछ खट्टी, कुछ मीठी खास बोरे-बासी उत्सव का सुरूर मयारू राजनांदगांववासियों पर छाया रहा। हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में यह तिहार मनाया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू एवं उनकी पत्नी जयश्री साहू, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक आदि ने बोरे-बासी खाया और सभी को शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित अति विशिष्टजनों और लोक कलाकार ने बोरे-बासी तिहार में शामिल होकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। संस्कृति विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के गढ़कलेवा में बोरे-बासी तिहार का आयोजन किया गया। इस दौरान पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मदन सिंह चौहान, भारती बन्धु, कला अकादमी के अध्यक्ष योगेन्द्र त्रिपाठी, आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य तथा अन्य कलाकारों ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
जगदलपुर शहर के बोधघाट स्थित जीरो वेस्ट सेंटर में बोरे-बासी तिहार का आयोजन किया गया। तिहार में संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष कविता साहू आदि ने सेंटर में काम करने वाले श्रमिक महिला स्व सहायता समूह के सदस्य ने बोरे बासी खाकर प्रदेश के श्रमिकों का सम्मान किया।